Fatehpur Suicide: युवक ने घर में लगाई फांसी, मौत से गांव में शोक की लहर
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे अब्दुल्लापुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे अब्दुल्लापुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 वर्षीय शैलेन्द्र उर्फ मिथिलेश पासवान का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जिससे परिवार में मातम छा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के वक्त युवक घर में अकेला था, जबकि उसके परिजन जरूरी कामों से बाहर गए थे। जब वे लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नज़ारा देख सभी सन्न रह गए – शैलेन्द्र फांसी के फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी भी घरेलू विवाद की बात से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें |
दो किशोरियों ने यमुना में लगाई छलांग, सामने आया हैरान कर देने वाला राज
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। उसकी मां का कई साल पहले निधन हो चुका था, जबकि दोनों बड़े भाई प्राइवेट नौकरी के लिए बाहर रहते हैं। वह अपने पिता के साथ गांव में रहता था।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: UP में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, पीएसी कांस्टेबल की मौत, हेड कांस्टेबल घायल