खेत में मिला किसान का शव, मची अफरा तफरी; जानें क्या है पूरा मामला
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के बकेवर थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी तहसील के बकेवर थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रामविशाल (पुत्र अयोध्या) निवासी रामपुर गांव के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रामविशाल सोमवार शाम को अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। जब वह पूरी रात घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। मंगलवार सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो नलकूप के पास पानी के टैंक के निकट उनका शव पड़ा मिला। यह देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
मृतक के बेटे अनुराग पटेल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की मांग की। बकेवर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि किसान की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। मामले की जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।