Fatehpur News: फतेहपुर में किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय कुलदीप कुमार उर्फ गोलू ने नाबालिग किशोरी को अगवा कर लिया था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को सुरक्षित बरामद किया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में सामने आया अनोखा मामला, डीजे कारोबारी के साथ जानिये कैसे हुई टप्पेबाजी

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि दो दिन पहले पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट










संबंधित समाचार