फतेहपुर: रामगंगा नहर का बांध कटा, सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न
फतेहपुर में रामगंगा नहर का बांध कटने से एक बार फिर क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी जलमग्न हो गई है। जो किसानों के उपर संकट बनकर आ गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
फतेहपुर: बिंदकी तहसील के जरारा गांव में रामगंगा नहर का बांध कटने से एक बार फिर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। कटने के लिए तैयार खड़ी धान की फसल सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कई बार इसकी सिंचाई विभाग व प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन सभी कुंभकरणी नींद में सोते रहे, जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: डीएम ने दिया आदेश.. एक सप्ताह में हटाया जाये अतिक्रमण
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसानों की कई बीघा खड़ी गेंहू की फसल में लगी आग
उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कुमार द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए बताया जब भी नहर कटती है जिससे विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई तक नही हो पाती है, वहीं विद्यालय में मौजूद जरूरी दस्तावेज पानी से भीग जाते हैं। विद्यालय में पानी भर जाने की वजह से विद्यालय में रखा मिड्डे मील का राशन भी भीग जाता है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: खतरें के निशान से तीन फुट ऊपर बह रही गंगा, बाढ़ से फसल बर्बाद
प्रधानाचार्य ने बताया इस समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान ने लिखित में एसडीएम सुशील कुमार गौड़ व जिलाधिकारी से शिकायत की इसके बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।