फतेहपुर: दबंगों ने कब्जाई जमीन, पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई गुहार
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव में एक महिला ने दबंगों पर उसकी बेशकीमती जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पलवा गांव में एक महिला ने दबंगों पर उसकी बेशकीमती जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता प्रीति देवी ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने जबरन उसके घर पर कब्जा कर लिया और बुजुर्ग महिला सहित परिवार को बाहर निकालकर उनका सामान फेंक दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना
पीड़िता का दावा है कि इस मामले में राजस्व टीम और पुलिस बिना अनुमति के घर पहुंची और उसके पति को जबरन उठाकर ले गई। इसके बाद फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस मामले में खागा कोतवाली पुलिस का कहना है कि राजस्व टीम की मौजूदगी में कानूनी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ
पीड़ित परिवार ने इस मामले में डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।