फतेहपुर: होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1029 लीटर कच्ची शराब बरामद
होली के मद्देनजर फतेहपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: होली के मद्देनजर फतेहपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 13 थाना क्षेत्रों में छापेमारी की, जिसमें 1029 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
इसके अलावा, 41 लीटर देशी शराब और 21 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के तहत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी सदर इंस्पेक्टर रोबिन आर्य के मुताबिक, सबसे ज्यादा अवैध शराब का निर्माण बकेवर थाना, बिंदकी कोतवाली और जहानाबाद थाना क्षेत्र में हो रहा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
गिरफ्तारियों का विवरण:
जहानाबाद – 1, सुल्तानपुर घोष – 8, कल्यानपुर – 1, सदर कोतवाली – 2, हुसैनगंज – 2, मलवां – 2, किशनपुर – 2, औंग – 1, खागा – 2, बकेवर – 4, गाजीपुर – 1, थरियांव – 1, हथगांव – 1
आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि कच्ची और मिलावटी शराब का सेवन जानलेवा हो सकता है। अगर कहीं अवैध शराब बनने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को सूचित करें।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांछित अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि होली के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी और अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।