फतेहपुर: इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह और परीक्षा परिणाम वितरण संपन्न
फतेहपुर के संत नगर ढकौली स्थित इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह और परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर के संत नगर ढकौली स्थित इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह और परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा मां सरस्वती की वंदना से हुई। इस दौरान विद्यालय की छात्रा नव्या ने 'मेरी चौखट पर चलकर आज प्रभु श्री राम आए हैं' गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, रूद्र और रिशु ने देशभक्ति गीत 'जलवा तेरा जलवा' पर शानदार प्रस्तुति दी।
छात्रों ने अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत 2 की मौत
मुख्य अतिथि वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने विद्यालय के प्रबंधक संतराम दीक्षित के शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि संतराम दीक्षित समाज सेवा के साथ शिक्षा को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विकास त्रिवेदी ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सिखाये गये सुरक्षा के गुर
कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तविहीन प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष मणि शंकर मौर्य ने की। इस दौरान प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प माला और शील्ड देकर किया गया।