फतेहपुर: बेलगाम बाइक सवार ने घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार ने घर के बाहर खड़े 65 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाइक की टक्कर से बुुजुर्ग की मौत
बाइक की टक्कर से बुुजुर्ग की मौत


फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार ने घर के बाहर खड़े 65 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाजार की है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार मृतक शिव साहू अपने घर के बाहर खड़े थे। बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।  

इलाज के दौरान मौत 
घायल शिव साहू को परिजन तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भोर पहर उनकी मौत हो गई। शिव साहू की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है। परिजन का कहना है कि वह घर के बाहर खड़े थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।   

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, बुजुर्ग की मौत

थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार