फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के पत्थरबाजों का किया समर्थन, कहा- वो अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने घाटी के पत्थरबाजी को सही ठहराते हुए कहा है कि जो लोग कश्मीर में पत्थर मारते हैं, उनका राज्य के टूरिज्म से कोई लेना-देना नहीं है वह अपने देश के लिए लड़ रहे हैं।
श्रीनगर: श्रीनगर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान प्रचार करने निकले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने घाटी के पत्थरबाजों से सहानुभूति जताई है। अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग पत्थर फेंक रहे हैं वो अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार को यह बताना चाहता हूं कि पत्थरबाजों का टूरिज्म से कोई संबंध नहीं है। वे भूखे रहेंगे लेकिन देश के लिए पथराव करेंगे और यही हमें समझने की जरूरत है। अगर भारत और पाकिस्तान उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर सकते तो अमेरिका को आगे आना चाहिए और दोनों मुल्कों के बीच समस्या को खत्म करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
बड़गाम: 3 पत्थरबाजों की मौत के विरोध में अलगाववादियों ने किया कश्मीर बंद का एलान
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जो हमें धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि यह लड़ाई पीडीपी और नेश्नल कांफ्रेंस के बीच की दलीय लड़ाई नहीं है बल्कि ये सांप्रदायि शक्तियों से लड़ने और धर्मनिरपेक्षता को बचाने की लड़ाई है।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव का आयोजन किया जाएगा। सीट साझेदारी के तहत नेशनल कांफ्रेंस श्रीनगर जबकि कांग्रेस अनंतनाग सीट पर चुनाव लड़ रही है।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में बाढ़ का कहर, पीएम मोदी ने मुफ्ती को दिया हर संभव मदद का भरोसा