Mainpuri में DM Office में देखिये कैसे मचा हड़कंप, न्याय न मिलने से परेशान किसान ने ये क्या कर डाला

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने सुनवाई न होने से परेशान होकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।



मैनपुरी: जनपद से बड़ी डरावनी खबर है। यहां जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने सुनवाई न होने से परेशान होकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास किया। इस घटना से डीएम कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वहा लोगों की सतर्कता के कारण किसान को आनन-फानन में बचा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आलाधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी न्याय न मिलने से परेशान होकर किसान ने ये आत्मघाती कदम उठाया।

यह भी पढ़ें | देवरिया में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

पीड़ित किसान का मुकेश कुमार शर्मा का आरोप है कि लेखपाल ने दबंगों के साथ मिलकर उसकी खड़ी फसल जुतवा दी और दबंग उसे उसके गांव के खेती नहीं करने देते और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। 
मैनपुरी सीएमएस के डॉक्टर मदन लाल ने बताया कि आग के कारण झुलसे पीड़ित मुकेश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। 

घटना की सूचना के बाद थाना औंछा पुलिस और नायब तहसीलदार घिरोर भी जिला अस्पताल पहुंचे। पीड़ित किसान मुकेश शर्मा थाना औंछा क्षेत्र के गांव सुंदरपुर का रहने वाला है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | Mainpuri: बाबा साहब पर किये गये अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन










संबंधित समाचार