Etawah: फर्जी आईआरएस और रॉ अधिकारी बनकर कर रहे थे ठगी, इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे
यूपी के इटावा जिले में पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी और रॉ अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
इटावाः आईआरएस अधिकारी और रॉ अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह को आखिर पुलिस ने धर दबोचा है। लंबे समय से लोगों को लूटने वाले लोग अब जेल की सलाखों के पीछे हैं।
12 जून को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन के लिए डीएम चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार लौहन्ना चौराहे की ओर से इटावा शहर की ओर आ रही है। इसमें लगभग 5 लोग सवार हैं उनके द्वारा पिछले कुछ समय से आम जनता को नौकरी आदि का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करते है।
यह भी पढ़ें: धमकी भरी कॉल के बाद गोरखनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा, अलर्ट जारी, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव- गरीब लोग सीधे-साधे होते हैं, मेहनती होते हैं, उन्हें नही पता..काला धन और सफेद धन क्या होता है
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एसओजी इटावा और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने पुलिस लाइन तिराहे पर संघन चेकिंग की जाने लगी इसी दौरान लौहन्ना चैराहे की ओर से एक नीली बत्ती लगी कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने अपना बल लगाते हुए आरोपियों को आखिर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना
साथ ही गाड़ी से उतरते हुए 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में फैक्ट्री मेड रायफल, विभिन्न न्यूज चैनल की माइक आईडी, फर्जी मोहरे आदि सामान बरामद हुए। पुलिस टीम को पूछताछ में अभियुक्त मनीष कुमार ने बताया कि वो पीछले 2-3 साल से लगातार आई0आर0एस0 और आई0पी0एस अधिकारी बनकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इटावा और प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विजिलेंस अधिकारी बनाकर लोगों से ठगी का काम करते थे।
यह भी पढ़ें |
तीसरे चरण के मतदान में लखनऊ में चले लात-घूसे, कानपुर में पत्रकार का सिर फटा, इटावा में पथराव और मैनपुरी में हुई फायरिंग
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. मनीष कुमार पुत्र रामप्रकाश नि0जिगसौरा थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा।(फर्जी विजिलेंस अधि0)
2. योगेश कुमार पुत्र सतीश कुमार नि0 कस्बा धनौरा थाना मण्डी धनौरा जनपद अमरोहा
3. बलवन्त कुमार खरवार पुत्र मदन खरवार नि0 तरैथा थाना भभुआ रामगढ बिहार
4. रामकुमार पुत्र छोटेलाल नि0 बीलमपुर थाना इकदिल इटावा। (पत्रकार)
5. सौरभ चैहान पुत्र देवेन्द्र चैहान नि0 विकास कालोनी पक्का बाग थाना इकदिल इटावा।