Fatehpur: सूखे कुएं में गिरने से बुजुर्ग संत की हुई मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में सूखे कुएं में गिरने से बुजुर्ग संत की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

बुजुर्ग संत की मौत
बुजुर्ग संत की मौत


फतेहपुर: जिले के असोथर (Asothar) थाना क्षेत्र के खैदीपुर मजरा सेमरी गांव निवासी 80 वर्षीय संत महात्मा चंद्र पाल लोधी (Chandra Pal Lodhi) अपने गांव के नजदीक छीतमपुर गांव (Chhitampur Village) के मौनी बाबा मंदिर में अखंड रामायण के आयोजन में गए हुए थे। रात में वह मंदिर में सो रहे थे। सुबह लोगों ने देखा कि महात्मा चंद्र पाल का कमाडल और छड़ी  झोली अचला मंदिर में रखा हुआ हैं, लेकिन वह नहीं दिख रहे हैं। लोगों ने मंदिर परिसर से लेकर आस-पास तलाश की, लेकिन कोई पता न लगा।

मंदिर के आयोजकों ने महात्मा के गांव में खबर भेज दी। आस-पास के गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली। इस दौरान अचानक एक बच्चे की नजर मंदिर परिसर में बने कुएं में पड़ी। कुएं में ही महात्मा गिरे हुये थे। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शादी का दबाव, जीजा ने दोस्त संग की साली की हत्या

कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया

मृतक का बेटा श्याम मौके पर मौजूद था। उसने पुलिस (Police) को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के बाद संत महात्मा को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह प्राण त्याग चुके थे। वहीं शव को देखते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव विच्छेदन ग्रह भिजवा दिया। 
 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवा










संबंधित समाचार