UP Weather Alert: यूपी में बिपरजॉय का असर आज से, इन जिलों में तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मानसून की एंट्री भी जल्द, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भले की गुजरात में अब धीमा पड़ गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भी इसका असर जारी है। इसके असर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में चक्रवात बिपरजॉय का असर आज से
यूपी में चक्रवात बिपरजॉय का असर आज से


लखनऊ: कुछ दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भले की गुजरात में अब धीमा पड़ गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भी इसका असर नजर आ रहा है। बिपरजॉय के असर के कारण यूपी के कम से कम 22 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। अगले तीन दिन कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिये चेतावनी जारी कर दी है। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से एंट्री
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज रविवार 18 जून की शाम को राज्य में चक्रवाती तूफान का पहला और बड़ा असर देखने को मिलेगा। इसकी शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। यहां 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। तेज तूफान के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधितकर हिस्सों में भारी बारिश का भी अनुमान है। 

भारी बारिश की चेतावनी जारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ये तेज हवाएं और तूफान 19 जून सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगा। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 20 जून के बाद चक्रवाती तूफान का असर धीरे-धीरे कम होगा।

मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
रविवार शाम से लगभग 3 दिन तक उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके में आसमानी बादल छाए रहेंगे। 

मानसून की दस्तक
चक्रवाती तूफान का असर खत्म होने के साथी ही उत्तर प्रदेश में 20-21 जून के आसपास मानसून की दस्तक भी देखने को मिलेगी। चक्रवात के कारण बारिश और बाद में मानसून की दस्तक से राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना है।

इन जिलों के लिये भी चेतावनी जारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा राज्य के प्रयागराज, कानपुर, बनारस, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, महराजगंज, लखनऊ, झांसी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई। 










संबंधित समाचार