भारतीय रेलवे ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पूर्व तटीय रेलवे (ईकोर) खंड ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अभी तक 23.23 करोड़ टन माल की ढुलाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भुवनेश्वर: पूर्व तटीय रेलवे (ईकोर) खंड ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) में अभी तक 23.23 करोड़ टन माल की ढुलाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस अधिकारी ने बताया कि ईकोर ने वित्त वर्ष 2021-22 में समान अवधि के दौरान 22.36 करोड़ टन माल का परिवहन किया था और संपूर्ण वित्त वर्ष में कुल माल ढुलाई 23.32 करोड़ टन की थी।

पूर्व तटीय रेलवे एकमात्र रेलवे खंड है जो 22 करोड़ टन और 23 करोड़ टन का आंकड़ा पार करने के बाद चालू वर्ष में 24 करोड़ टन माल परिवहन के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है।

रेल मंत्रालय ने पूर्व तटीय रेलवे के लिए चालू वित्त वर्ष में माल परिवहन का लक्ष्य 24.06 करोड़ टन तय किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईकोर ने चालू वर्ष में अब तक 7.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 23,872.69 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 22,184.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

पूर्व तटीय रेलवे के महाप्रबंधक मनोज शर्मा ने इसका पूरा श्रेय अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं समर्पण को दिया है।










संबंधित समाचार