दिल्ली: डूटा शिक्षकों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

राजधानी दिल्ली में डूटा शिक्षकों ने केन्द्र सरकार पर शिक्षा के निजीकरण का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डूटा संगठनों ने भव्य रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



नई दिल्ली: शिक्षा के निजीकरण को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन ने दिल्ली के मंडी हाउस से संसद भवन तक रैली निकाली और केन्द्र सरकार पर क्षिक्षा का निजीकरण करने का आरोप लगाया। सरकार के खिलाफ क्षिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया और विरोध में नारे लगाये।

यह भी पढ़ें | Delhi: अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र, दिल्ली सरकार ने बनाई यह योजना

इस रैली का नेतृत्व डूटा अध्यक्ष राजीव राय द्वारा किया गया। इस रैली मे भारी संख्या में शिक्षक शामिल रहे, जो अपनी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें | तबादले की मांग करने वाले दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को नए स्कूल सौंपे गए

क्षिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ठेकेदारी को बढ़ावा दे रही है, जो अस्थाई शिक्षकों के साथ अन्नाय है। रैली मे जोरदार नारेबाजी के साथ शिक्षकों ने पार्लियामेंट तक पैदल मार्च क्या और सरकार से जल्द उनकी मांगे पूरी करने की अपील की।










संबंधित समाचार