फतेहपुर: बारिश ने खोली घटिया पुल निर्माण की पोल, जानिये हैरान करने वाला मामला
फतेहपुर जनपद में हल्की बारिश में ही पुल (Bridge) के निर्माण की पोल खुल गई है। घटिया निर्माण से पुल को जोड़ने वाली सड़क टूट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद Fathepur में हल्की बारिश (Light Rain) में ही पुल (Bridge) के निर्माण की पोल खुल गई है। घटिया निर्माण से पुल को जोड़ने वाली सड़क (Road) में दरार आ गया और पुल का एक हिस्सा सड़क से अलग हो गया है। इस पुल का निर्माण दो साल पहले कराया गया था, जिसकी लागत 16 करोड़ रूपये थी। सड़क टूटने से यातायात बाधित (Traffic Jam) हो गया है।
40 किलोमीटर का चक्कर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला दांदों ब्रिज जाने के लिए बने तुर्की नाले के पुल का है। पुल को जोड़ने वाली सड़क के अगल-बगल की दीवारें दरक गई है। पुल से मिलने वाली सड़क का एक हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया है। इसकी वजह से किशनपुर से बांदा जाने वाले वाहनों को करीब 40 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: लगातार बारिश बरपा रही कहर, गिर रहे कच्चे मकान
बारिश में धंसी दीवार
वहीं दूसरी तरफ पुल से लेकर नागा बाबा मंदिर तक कई जगहों पर सड़क धस गई है। किशनपुर क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से दांतों पुल के तुर्की नाले के अगल-बगल दीवारें धंस गई है।
आवागमन में भारी परेशानी
मुख्य मार्ग में कटान होने की वजह से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। करीब 2 साल पहले बने इस पुल के निर्माण में 16 करोड़ के आसपास लागत आई थी और दूसरी बारिश में ही पुल के निर्माण की पोल खुल गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के कौड़िया गांव में समस्याओं का अंबार, किसानों ने पंचायत कर लगााया आरोप
कब होगी कार्रवाई
हालांकि विभाग के जिम्मेदार अब पूरे मामले में जल्द से जल्द सब कुछ दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं, साथ ही जिस संस्था ने इस पुल का निर्माण किया था उसके ऊपर भी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।