डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने जोधपुर दौरे पर किया कई योजनाओं का लोकार्पण

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस प्रवक्ता, वरिष्ठ विधिवेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान अपनी सांसद निधी कोष के 80 लाख रूपये से जोधपुर मे बने टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया।



जोधपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, वरिष्ठ विधिवेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी तीन दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में व्यापक भ्रमण और जनसंपर्क कर वहां मौजूद जनसुविधाओं का जायजा लिया और जनता की मांग के अनुरूप कई नई सुनिधायें स्थापित करने के भी निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें: डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी का जोधपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत 

 

यह भी पढ़ें: डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर 

डॉ. सिंघवी ने यात्रा के अंतिम दिन रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल, नारनाड़ी, प.स.लुणी जोधपुर में छात्रों के लिये नये क्लास रूम एवं नवीन भवन का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पीसीसी सदस्य महेंद्र बिश्नोई, गोपाराम मेघवाल एवं सरपंच व वड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी का जोधपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: देखिये डा.अभिषेक मनु सिंघवी का 7 साल पहले का बेबाक इंटरव्यू

इसके अलावा राज्यसभा सांसद डॉ. सिंघवी ने मंडोर उद्यान परिसर में सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन किया। जनता द्वारा इसकी मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। इस मौके पर डॉ. सिंघवी के साथ पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेंद्र सिंह सोलंकी, मयंक देवड़ा, सुमेर सिंह, हेमसिंह गहलोत, देवराज चौधरी आदि कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सांसद डा. अभिषेक मनु सिंघवी ने किया कई जनसुविधाओं का उद्घाटन, भव्य स्वागत

मंडोर उद्यान परिसर के अलावा वरिष्ठ विधिवेता डॉ. सिंघवी ने भूतनाथ महादेव मंदिर परिसर, शमशान क्षेत्र जैसे कई सार्वजनिक स्थानो पर भी प्याऊ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट एवं भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सिंघवी कल जाएंगे जोधपुर और पाली, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

इससे पहले दौरे के दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. सिंघवी ने ने अपने सांसद निधी कोष के 80 लाख रूपये कि लागत से गौशाला मैदान जोधपुर मे बने टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया।

टेनिस कोर्ट के उद्घाटन मौके पर जनता को संबोधित करते हुए डॉ. सिंघवी ने कहा कि खेल जीवन का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरे गृह जिले से खेल प्रतिभाओं का देश व विदेश स्तर पर नाम हो और उनको उच्च स्तरीय सुविधा मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस अवसर पर न्यायाधीश (जस्टिस) संदिप मेहता, जस्टिस विजय विश्नोई, जस्टिस मनोज गर्ग, जस्टिस दिनेश मेहता की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
 










संबंधित समाचार