Uttarakhand: पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में डोईवाला बाजार पूर्णतया बंद
पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में व्यापारी संघ ने डोईवाला बंद का आह्वान किया और डोईवाला चौक पर धरने पर बैठ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डोईवाला: देहरादून के डोइवाला में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में डोईवाला बाजार पूर्णतया बंद रहा। वहीं अग्रवाल ने व्यापारियों से दुकान खोलने की अपील की। इधर डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में बाजार बंद होने और धरना-प्रदर्शन की खबर आई तो वो खुद ही वहां पहुंच गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों ने बताया कि पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला निवासी हैं। उनका परिवार भी डोईवाला में ही रहता है। वही डोईवाला में ब्यापार संघ ने डोईवाला बंद का आह्वान किया था, और डोईवाला का बाजार प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में पूर्णतया बंद है। बाजार बंद के बाद भारी संख्या में लोग डोईवाला चौक पर धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि की खास मुलाकात चर्चाओं में, अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ा संदेश
समर्थन में धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे है। जो भी प्रकरण हुआ है वह उत्तराखंड के विकास के लिए अच्छा नहीं है। प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा दबाब बनाकर लिया गया है, वह वापस होना चाहिए।
गौरतबल है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। दरअसल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उनके एक बयान ने इतना तूल पकड़ लिया था कि हर तरफ से उनके इस्तीफे की मांग होने लगी थी। धरना-प्रदर्शन हो रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जुलूस निकल रहे थे। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में रिटायर्ड फौजी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को खून से लिट्ठी लिखी थी।