क्या आपको पता है कि दिल्ली पुलिस में कितनी जगह खाली है, जानें यहां
संसद की एक समिति ने कहा है कि दिल्ली पुलिस में 13,525 पद खाली हैं जो कुल निर्धारित पदों का करीब 14 प्रतिशत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: संसद की एक समिति ने कहा है कि दिल्ली पुलिस में 13,525 पद खाली हैं जो कुल निर्धारित पदों का करीब 14 प्रतिशत है।
गृह मंत्रालय संबधी संसद की स्थायी समिति का यह भी कहना है कि दिल्ली पुलिस में 3,861 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है, हालांकि उसने यह सुझाव भी दिया है कि भर्ती की प्रक्रिया तय समयसीमा के भीतर पूरी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी, दिल्ली पुलिस ने किये नौ गिरफ्तार, पढ़ें फर्जीवाड़े की पूरी कहानी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज लाल की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस में 13,525 पद रिक्त हैं जो कुल निर्धारित 94,254 पदों का करीब 14 प्रतिशत है।’’
इस समिति ने सिफारिश की है कि शेष 9,664 पदों को भी भरा जाए।
यह भी पढ़ें |
Firebreak In Delhi: दिल्ली पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, 450 वाहन जलकर खाक
उसने कहा कि रिक्त पदों को भरने से राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।