DN Exclusive: महराजगंज में SDM ने खाद तस्करों का पीछा कर एक को दबोचा, 50 बोरी यूरिया बरामद, शीशा चकनाचूर, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

आरोपी आशोक कौलही थाना नौतनवा का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई के लिए अशोक को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसडीएम की गाड़ी का टूटा शीशा
एसडीएम की गाड़ी का टूटा शीशा


कोल्हुई (महराजगंज):  स्थानीय थाना क्षेत्र में फरेंदा के एसडीएम रामसजीवन मौर्य शनिवार सुबह खाद की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए दौरे पर थे। तभी जानकारी मिली कि काश्त खैरा के पास अवैध रूप  से 50 बोरी यूरिया खाद लेकर एक बोलेरो पिकअप UP56T9501 जा रही है। एसडीएम ने तस्करों का पीछा करके एक को दबोच लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: महोबा पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ, जानिए तस्करों से कितना माल किया बरामद

एसडीएम रामसजीवन मौर्य तस्करों की गाड़ी का पीछा करने लगे। तभी तस्करों की गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी में ठोकर लग गई, जिससे एसडीएम की सरकारी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया। 

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात तस्कर को लगी गोली, जानिये एनकाउंटर की पूरी स्टोरी

इस टक्कर के दौरान एक तस्कर को दबोच लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर लदी 50 बोरी यूरिया खाद कब्जे में लेकर अभियुक्त अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कौलही थाना नौतनवा का निवासी है। आगे की कार्रवाई के लिए अशोक को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।










संबंधित समाचार