जनता के शोषण की शिकायत पर नप गए डीएफओ, सरकार की छवि खराब करने पर लिया गया एक्शन, जानें अपडेट
महराजगंज जनपद के प्रभागीय वन अधिकारी नवीन कुमार शाक्य पर एक बीजेपी नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः प्रभागीव वन अधिकारी के मनमाने तरीके से कार्य करने और शासन की छवि खराब करने का खामियाजा उन्हें स्थानान्तरण के रूप में भुगतना पड़ा है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की थी।
पत्र के माध्यम से कहा गया था कि पकडी रेंज स्थित प्राचीन बोकडा माता मंदिर का जीर्णोद्वार हो रहा है। प्रभागीय वन अधिकारी डीएफओ नवीन कुमार शाक्य एवं वन क्षेत्रपाल अनुराग आनंद द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोक दिया गया। यही नहीं मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को परेशान भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Digvijay Singh Interview: महराजगंज पहुंचे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
इनकी कार्यशैली अच्छी नहीं है। डीएफओ जनता का शोषण कर रहे हैं। सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। वार्ता करने पर स्थानातंरण कराने की बात भी करते हैं।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह एक्शन लिया गया है। नवीन कुमार शाक्य को लखनऊ कार्यालय से अटैच किया गया है। इनके स्थान पर एसडीओ निचलौल अर्सी मलिक को चार्ज सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें |
कोठीभार थाने में युवती ने 4 युवकों पर लगाए ये गंभीर आरोप, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन