देवरिया में बोले सीएम योगी- निकाय चुनावों का असर राज्य पर नहीं, विकास पर पड़ेगा

डीएन संवाददाता

नगर निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इन चुनावों का प्रभाव राज्य और केन्द्र सरकार पर नहीं बल्कि विकास पर जरूर पड़ेगा।

सीएम योगी और अन्य भाजपा के नेता
सीएम योगी और अन्य भाजपा के नेता


देवरिया: नगर निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जनता के संबोधित किया और उनके द्वारा राज्य में किये गये विकास कार्यों को गिनाया। सीएम योगी ने कहा कि निकाय चुनाव का प्रभाव न तो केन्द्र और न ही राज्य सरकार पर पड़ेगा लेकिन विकास पर इन चुनावों का असर जरूर पड़ेगा है। 

जनसभा में उमड़ी भीड़

सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश के 653 नगर निकायों की स्ट्रीट लाइट को एलईडी बल्ब से जगमगाया है। इसका आभास दिलाने के लिये अयोध्या में इस वर्ष दीपावली का महाउत्सव मनाया गया।  उन्होंने देवरिया जनपद के 2 नगर पालिका, 9 नगर पंचायत प्रत्याशियों के साथ कमल चुनाव चिन्ह से लड़ रहे सभी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। 

इससे पहले जिले के रुद्रपुर में भाजपा नेता और राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनता के संबोधित करते भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। रुद्रपुर में भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के समर्थन में एमएलए अनिल राजभर ने एक सभा को संबोधिक कर जनता से उन्हें जिताने की अपील की।
 










संबंधित समाचार