Crime in UP: देवरिया में ट्यूशन गये मासूम छात्र की अपहरण के बाद हत्या, शिक्षक के शौचालय में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गये मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गये मासूम छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई। गुरुवार को तड़के शिक्षक के शौचालय से छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लार क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी डा. गोरख यादव का बेटा संस्कार यादव (6 वर्ष) गांव में ही एक शिक्षक नरसिंह विश्वकर्मा से ट्यूशन पढ़ने जाया करता था।
बुधवार को दोपहर बाद वह ट्यूशन पढ़ने के लिये गया, लेकिन शाम को घर वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गई। (वार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें