Crime in UP: देवरिया में अपहरण के बाद छात्र की हत्या, नाले में फेंका शव, अपने ही निकले हत्यारे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले में पिछले तीन दिन से लापता छात्र का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने छात्र की हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एकौना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार  (फाइल फोटो)
एकौना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)


देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले में अपहरण के बाद एक मासूम छात्र की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को महाक्षी नाले में फेंक दिया। छात्र पिछले तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक छात्र के फूफा और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बकरूआं निवासी राम मूरत यादव का पुत्र रोशन यादव (13 साल) एक फरवरी को घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने एकौना थाने में दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में ट्यूशन गये मासूम छात्र की अपहरण के बाद हत्या, शिक्षक के शौचालय में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

जानकारी के मुताबिक अपहरण के बाद अपहृत छात्र के पिता के मोबाइल पर गुरुवार की दोपहर में एक लाख फिरौती मांगने का संदेश आया। साथ ही रकम अदा न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। संदेश पढ़कर स्वजन के होश उड़ गए। घरवालों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। जिस मोबाइल नंबर से संदेश आया था। उसकी जांच में पुलिस जुट गई थी।

पुलिस के मुताबिक छात्र के स्वजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने एक लाख रुपये फिरौती की मांग मोबाइल पर संदेश भेजकर की थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में डबल मर्डर से सनसनी, मां-बेटे ने दो सगे भाइयों की गला काटकर की निर्मम हत्या

पुलिस ने इस मामले में छात्र के पूफा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो फूफा ने सच स्वीकार किया। पूफा की निशानदेही पर छात्र का शव बरामद किया गया। आरोपित फूफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बड़हलगंज कोतवाली के सीधे गौर के रहने वाले मृतक के फूफा सौदागर यादव पुत्र रामधारी यादव और फुफेरे भाई धर्मेंद्र यादव पुत्र सौदागर यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार