जब प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाते हैं तो पड़ते हैं BBC जैसे मीडिया समूहों पर छापे

डीएन ब्यूरो

बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वेक्षण’ की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि भारत में लोकतंत्र संकट का सामना कर रहा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नासिक (महाराष्ट्र): बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वेक्षण’ की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत में लोकतंत्र संकट का सामना कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारतीय जनसंघ के रूप में अपने पहले अवतार में आपातकाल (1975-77) का विरोध किया था, लेकिन अब वही संगठन न्यायपालिका और मीडिया को निशाना बना रहा है।

यह भी पढ़ें | बीबीसी बकाया कर मामले में आयकर विभाग के संपर्क में, जांच जारी

राउत ने कहा, ‘‘जब सरकार या प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाते हैं, तो इस तरह के छापे पड़ते हैं (बीबीसी कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए) या गिरफ्तारियां की जाती हैं। इस देश में लोकतंत्र संकट में है।’’

राउत ने संसद में दिए गए कुछ बयानों के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किये जाने पर भी सवाल उठाया।

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग के फैसले पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

 










संबंधित समाचार