दिल्ली: इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर छह कारतूस के साथ अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हाल में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर छह कारतूस के साथ पकड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बल (फाइल)
सुरक्षा बल (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हाल में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर छह कारतूस के साथ पकड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, यात्री ने अपने सामान में इन कारतूसों को छिपाकर रखा था।

उन्होंने बताया कि यात्री 22 मई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से फिनएयर एयरलाइन में हेंलसिंकी के लिए रवाना होने वाला था।

यह भी पढ़ें | सीआईएसएफ कांस्टेबल का गला घोंटने के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि यात्री के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यात्री को अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | न्यायालय का जम्मू-कश्मीर को निर्देश: जेल में बंद नीदरलैंड नागरिक का इलाज दिल्ली में कराएं

 










संबंधित समाचार