बारिश बनी आफत, लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई दबे

डीएन संवाददाता

दिल्ली में शनिवार को रात करीब दो बजे तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। बिल्डिंग में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए।

 लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही
लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में देर रात तीन मंज़िला इमारत ढह गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। जिनमें से अब तक 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। जबकि कुछ लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में भूस्खलन से सेना के जवान सहित 134 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इमारत ढहने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस और दमकल को देकर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इलाके के लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी और खस्ताहाल थी। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।










संबंधित समाचार