Budget Session: राहुल गांधी ने लोक सभा में अडानी समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और सरकार को घेरा, लगाये ये बड़े आरोप

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लोक सभा में अडानी समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कई आरोपों को साथ सरकार पर बड़े हमले बोले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा में बोलते राहुल गांधी
लोकसभा में बोलते राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। राहुल गांधी ने  लोक सभा में अडानी मामले को लेकर केंद्र पर कई आरोपों के साथ बड़े हमले भी बोले। राहुल गांधी ने पूछा की अडानी के साथ पीएम मोदी का क्या रिश्ता है? आखिर कुछ ही सालों में अडानी 609 नंबर से 2 नंबर पर कैसे पहुंचे? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी को लाभ पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार ने नियमों को बदला।

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी भारत जोड़ों यात्रा के अनुभव सुनाते हुए कहा कि लोगों ने उनसे पूछा कि अडानी हर बिजनेस में क्यों और कैसे हैं? और अडानी हर कारोबार में कैसे सफल होते हैं। लोकसभा में उन्होंने अडानी को लेकर पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर निकाली, इसे लेकर सत्ताधारी सांसदों ने हंगामा किया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में पोस्टरबाजी उचित नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे दो तीन सवाल पीएम मोदी जी से हैं। पहले अडानी के हवाई जहाज में पीएम मोदी जाते थे, अब अडानी पीएम मोदी के जहाज में जाते हैं। उन्होंने पूछा पीएम मोदी के विदेश दौरे में अडानी और आप कितनी बार एक साथ गए? आपके (पीएम मोदी) कितने दौरों के दौरान अडानी गए? कितने देशों में आपके दौरे के बाद अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले?

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने भारत जोड़ा यात्रा की। इस दौरान तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल और कश्मीर तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला, अडानी, अडानी, अडानी।  राहुल गांधी ने कहा कि युवा ये पूछ रहे थे कि अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना है हमें भी. ये जिस बिजनेस में हाथ डालता है, उसी में सफल हो जाता है।

राहुल गांधी ने लोक सभा में अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे, कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में नंबर दो पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एयपोर्ट का काम उसी कंपनी को देने का नियम था, जिसके पास उसे करने का अनुभव हो लेकिन अनुभव न होने के बावजूद भी सरकार ने अडानी को एयरपोर्ट का काम दिया।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। बहुत अनुभव मिला। हर जगह महंगाई, बेरोजगारी, अडानी, किसान, एमएसपी जैसी शिकायतें लोगों से सुनने को मिली। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं पर थोपी गई है। ये सेना से नहीं आई। इसके पीछ आरएसएस है। सेना भी इससे खुश नहीं है।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लोग आते थे और कहते थे वे बेरोजगार हैं। हजारों किसान भी हमारे पास आए। पीएम बीमा किसान योजना की बारे में बताया। किसानों ने बताया कि बीमा का पैसा उन्हें नहीं मिलता। किसानों ने ये भी कहा कि हमारी जमीन छीन ली जाती है। राहुल ने कहा कि लोगों ने अग्निवीर पर भी बातचीत की। सरकार ने बताया कि अग्निवीर से लोगों को फायदा होगा, लेकिन देश का युवा आपकी बात से सहमत नहीं है। राहुल ने कहा कि आरएसएस और अजीत डोभाल ने अग्निवीर योजना को थोपा।










संबंधित समाचार