संसद भवन: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समझाया लाल रंग का महत्व, भाजपा को दिया ये जवाब

डीएन संवाददाता

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने जीवन लाल रंग का महत्व समाझाते हुए सीएम योगी समेत भाजपा पर करार हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन में धरना देते अखिलेश यादव
सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन में धरना देते अखिलेश यादव


नई दिल्ली: पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी समेत भाजपा नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के लाल रंग को लेकर कसे गये तंज का जबाव बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बखूबी दिया। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने जीवन और विश्व में लाल रंग का महत्व समाझाते हुए सीएम योगी समेत भाजपा पर करार हमला बोला है। अखिलेश यादव ने प्रतीकों के जरिये लाल रंग को समझाते हुए कहा कि यह खूबसूरत भावनाओं, बदलावों और सौंदर्यबोध कराने वाला रंग है लेकिन हमारे बाबा मुख्यमंत्री औक चिलमजीवी लोग इसे नहीं समझेंगे। 

संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लाल रंग भावनाओं का रंग है। हर एक के जीवन में लाल रंग है। लाल रंग बदलाव का भी है। हमारे-आपके खून का रंग भी लाल है और लाल रंग सुंदरता को बढ़ाता है। ये सद्भावना का भी रंग है। 

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर आप देवी देवताओं को भी देखोगे तो कहीं ना कहीं लाल रंग दिखेगा। हनुमान जी का रंग लाल है। सूरज का रंग लाल है। रिश्तों का रंग भी लाल है और शायद रिश्ते भाजपा नहीं समझती है। जो लाल रंग है वो रंग इमोशन्स का है।  भाजपा इमोशन नहीं समझती। भावनाओं का रंग लाल है। भावनाएं भाजपा नहीं समझती है।

राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में धरना देते अखिलेश यादव व अन्य नेता

अखिलेश यादव ने कहा कि लाल रंग को हमारे बाबा मुख्यमंत्री नहीं समझेंगे। वो चिलमजीवी लोग क्या समझेंगे। जो विकास नहीं कर पाए, वे इसे क्या समझेंगे। यूपी की जनता यही जानना चाहती है आखिर विकास क्या किया है?

इस मौके पर अखिलेश यादव ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर धरना भी दिया। इस धरना-प्रदर्शन में जया बच्चन समेत अन्य कई विपक्षी नेता भी शामिल हैं।










संबंधित समाचार