Delhi: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच हुआ अहम समझौता, पढ़ें पूरी जानकारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने राजधानी समेत पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच एक अहम समझौता किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच हुआ अहम समझौता
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच हुआ अहम समझौता


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी समेत पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के बीच एक अहम समझौता किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुआ यह समझौता देशभर में ढ़ेर सारे विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के हमारे सपने को साकार करेगा। हर भारतीय के दिल में हमेशा यह टिस रहती है कि 130 करोड़ लोगों का देश होने के बाद भी हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में चंद मेडल ही जीत पाते हैं।

हमारी दिल्ली स्पोर्ट्स पालिसी का मकसद भी दिल्ली में स्पोर्ट्स कल्चर तैयार कर एक गरीब बच्चे तक स्पोर्ट्स को पहुंचाना है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाना है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली की नहीं, पूरे देश की धरोहर है। देश भर में जहां से और जिस क्षेत्र में प्रतिभा मिलेगी, हम उसको दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में लेकर आएंगे। आने वाले समय में यह समझौता न केवल दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, बल्कि पूरे देश में खेलों के लिए एक ऐतिहासिक समझौता साबित होगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार