

राजधानी दिल्ली को आतिशी के रूप में नई मुख्यमंत्री मिल गई है। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का ऐलान किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अरविंद केजीरवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) को दिल्ली (Delhi) का नया मुख्यमंत्री (CM) बनाने के ऐलान किया गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नये सीएम के नाम का ऐलान किया।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद आज औपचारिक रूप उपराज्यपाल (LG) से मिलकर अपनी इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद आतिशि नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वे सीएम पद की शपथ कब लेंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कौन हैं आतिशी, जिनको सौंपी गई हैं दिल्ली के सीएम पद की कमान।