UP vs Delhi: यूपी के सीएम योगी को केजरीवाल का न्योता, कहा- दिल्ली आकर देखें हमारे स्कूल

डीएन ब्यूरो

स्कूलों की स्थिति और शिक्षा मॉडल को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच जंग जारी है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी सीएम योगी दिल्ली आकर स्कूलों को देखने का न्योता दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: स्कूलों की स्थिति और शिक्षा के मॉडल को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच जंग जारी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली आकर स्कूलों को देखने का न्योता दिया है।

दिल्ली का शिक्षा मॉडल बनाम यूपी का शिक्षा मॉडल को लेकर छिड़ी जंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला किया है। दोनों सरकारों के बीच यह जंग तबसे ज्यादा तेज हो गयी है, जबसे दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 22 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर गये। मनीष सिसोदिया का आरोप है कि लखनऊ में उन्हें यूपी की सरकारी स्कूल देखने नहीं जाने दिया गया और उनका काफिला रास्ते में रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें | Weather Update: हरियाणा, दिल्ली, बिहार यूपी में शीतलहर का टॉर्चर, इस राज्य ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड

शिक्षा मॉडल को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- 'जी, क्या आपकी सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति UP सरकार के स्कूल नहीं देख सकता और फ़ोटो नहीं खींच सकता? इतने ख़राब हैं आपके स्कूल? आप से नहीं होगा। दिल्ली आइये। हम आपको अपने स्कूल भी दिखायेंगे और वहां आपकी फ़ोटो भी लेंगे।'










संबंधित समाचार