अफगानिस्तान संकट पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक जारी, एस जयशंकर ने दी हालात की जानकारी, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान संकट को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में सर्वदलीय बैठक जारी है। एस जयशंकर विपक्ष को ताजा हालात की जानकारी दे रहे है। पढ़िये इससे जुड़ा अपडेट

सर्वदलीय बैठक जारी
सर्वदलीय बैठक जारी


नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान संकट को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जारी है। इस बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर केंद्र सरकार अपनी रणनीति भी साफ कर सकती है। एस जयशंकर विपक्षी नेताओं को ताजा हालात की जानकारी दे रहे है।

सर्वदलीय बैठक में सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी विपक्षी दलों को दी जा रही है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी दलों के नेता सदन को अफगानिस्तान के ताजा हालात और उसके मद्देनजर भारत के रुख के बारे में जानकारी देंगे।

ताजा जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक कुछ विपक्षी सांसदों ने यह भी पूछा कि कि भारत सरकार कितने लोगों को निकाल रही है, क्या किसी भारतीय को नुकसान हुआ। भारत की अगली रणनीति क्या होगी, यह भी चर्चा का विषय है। इसके अलावा अमेरिका के जो हथियार तालिबान के हाथ में लगे हैं, उनपर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की क्या नज़र है और इनपुट क्या है? इस पर भी सरकार से रुख साफ करने को कहा गया है।

जानकारी के मुतचाबिक बेठक में शिवसेना ने सरकार से मांग की है कि जो हिन्दू और सिख अफगानिस्तान से आ रहे हैं कि उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए। 

बैठक में इन सबके अलावा अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद भारत सरकार क्या कूटनीतिक कदम उठा रही है, इस पर भी चर्चा होने की संभावना है।










संबंधित समाचार