Chamoli Glacier Tragedy: तपोवन टनल से पांच और शव बरामद, ग्लेशियर हादसे में अब तक 43 मौतें, 164 लोग लापता

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बाद रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच तोपवन टनल से पांच और शव बरामद किये गये। इस हादसे में मृतकों की संख्या अब 43 पहुंच गई है।

रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी टीम
रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी टीम


देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में पिछले रविवार को ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बाद रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच तोपवन टनल से पांच और शव बरामद किये गये। इस हादसे में मृतकों की संख्या अब 43 पहुंच गई है। हादसे के बाद से 164 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिये ऋषिगंगा और तपोवन टनल में रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। आज रविवार की सुबह तपोवन टनल से 2 शव बरामद किये गये, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को  कहा कि कि रेसक्यू ऑपरेशन के लिये एनटीपीसी टनल में खुदाई का काम 136 मीटर तक हो गया है। शुक्रवार को भी एक शव बरामद किया गया था, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है।

टनल से मलबा और कीचड़ हटाए जाने का काम अब भी जारी है। टनल में भारी मात्रा में कीचड़ और पानी होने के कारण खुदाई कार्यों में तकनीकि दिक्कतें भी आ रही है। कई टीमें टनल को साफ करने में जुटी हुई है। कुछ लोगों के अब भी टनल में फंसे होने की आशंका है।  

कल से आज सुबह तक पांच और शव बरामद होने के बाद अब मृतकों का आंकड़ा 43  हो गया है। कई गांवों से संपर्क टूटने के बाद आईटीबीपी ने वहां राहत कैंप लगाए हैं और लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। 










संबंधित समाचार