लखनऊः आज से 11वें डिफेंस एक्सपो का आयोजन, स्वदेशी हथियारों की रहेगी धूम

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में बुधवार से डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। ये 11वां डिफेंस एक्सपो होगा। इस दौरान दुनियाभर के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

लखनऊ में आयोजित होगा एक्सपो
लखनऊ में आयोजित होगा एक्सपो


लखनऊः 5 फरवरी से लखनऊ में 11वां डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान देश-विदेश के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर ट्रस्ट को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने ट्रस्ट को दिया ये नाम... 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को इस पांच दिवसीय मेगा शो का उद्घाटन करेंगे। हर दो वर्ष में होने वाली पांच दिन की इस प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार लखनऊ में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

11वां डिफेंस एक्सपो का आयोजन

प्रदर्शनी में देश विदेश की 1000 से अधिक कंपनी हिस्सा ले रही हैं। सत्तर देशों के प्रतिनिधि प्रदर्शनी में शामिल हो रहे हैं। साथ ही 39 देशों के रक्षा मंत्री भी यहाँ पहुंच चुके हैं। प्रदर्शनी में पहली बार भारत अफ्रीका सैन्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इससे इन देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत










संबंधित समाचार