खेत में पानी चलाने गया था अधेड़, नहर में मिला शव, जानिये घुघली की ये पूरी घटना
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ कुर्मी टोला के पास नहर में एक शव उतराता मिला है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ कुर्मी टोला के पास नहर में रविवार को एक उतराता हुआ शव मिला है। शव को देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वही शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गयी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के विशनपुर गबडुआ निवासी दिलीप कन्नौजिया पुत्र संतराज शनिवार रात लगभग 11 बजे खेत में पानी चलाने गए थे। रविवार की सुबह तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश करना शुरू की।
यह भी पढ़ें |
निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि हरपुर महंथ कुर्मी टोला के पास नहर में एक शव उतराता मिला है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान दिलीप कन्नौजिया के रूप में की गई।
शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें |
कोहरे में वन माफियाओं के पै-बारह,जानिये दिनदहाड़े कैसे हो रही कीमती लकड़ियों की तस्करी