Crime in Maharajganj: घुघली में शराबी बेटा बना हैवान, माता-पिता को घोंपा चाकू
महराजगंज जनपद में घुघली में शराब के नशे में नशेडी पुत्र ने अपने मां बाप पर चाकुओं से हमला कर दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: घुघली क्षेत्र में नशेडी पुत्र ने शराब के नशे में अपने ही माता-पिता पर चाकुओं से हमला कर दिया। माता-पिता लहूलुहान है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घुघली थाने के रामपुर बलडीहा गांव निवासी सुदर्शन उम्र लगभग 65 वर्ष के चार लड़के हैं, जिसमें बड़े लड़के का नाम राधेश्याम है। बीती देर रात राधेश्याम शराब पीकर घर पर आया था।
यह भी पढ़ें |
कोहरे में वन माफियाओं के पै-बारह,जानिये दिनदहाड़े कैसे हो रही कीमती लकड़ियों की तस्करी
बताया जाता है कि परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद राधेश्याम ने अपने पिता सुदर्शन और माता प्रभावती पर चाकुओं से हमला कर दिया।
पड़ोसियों द्वारा जानकारी के बाग मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेते हुए बुजुर्ग घायल माता-पिता को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया है। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें |
Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद
इस संबंध में थानेदार घुघली कुमार गौरव ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी लड़का हिरासत में है। बुजुर्ग घायल माता-पिता का इलाज चल रहा है। मामले में फिलहाल कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है।