Remal Cyclone Alert: चक्रवात 'रेमल' का काउंटडाउन शुरू, Kolkata Airport बंद, Navy ने संभाला मोर्चा, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना तटीय जिलों में 26-27 मई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तूफान 'रेमल' को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी
तूफान 'रेमल' को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी


कोलकाता: चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। यह मॉनसून से पहले के मौसम में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है।

चक्रवात 'रेमल' के पश्चिम बंगाल तट से टकराने से पहले भारतीय नौसेना ने शुरू की रेस्क्यू की तैयारी शुरु कर दी हैं। चक्रवात के कारण कोलकाता एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। 

यह भी पढ़ें | Wanted Criminal: पश्चिम बंगाल की CID के हाथ लगा बांग्लादेश का वांटेड अपराधी, जाने पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा रविवार जारी अद्यतन जानकारी के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और खेपुपारा से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 210 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।


 
आईएमडी ने बताया कि इसके और गंभीर होकर सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेशी तटों को आधी रात को पार करने का अनुमान है। उसने अनुमान जताया कि इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा।

मौसम संबंधी अन्य मॉडल के अनुसार, चक्रवात देर शाम तक तटों पर पहुंच सकता है। मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।










संबंधित समाचार