बेदर्दी की हदें पार: दो इमारतों की दीवरों के बीच मिला 6 माह का भ्रूण, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो इमारतों की दीवारों के मध्य एक भ्रूण पड़ा मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे में इमारत के पास भ्रूण मिला
ठाणे में इमारत के पास भ्रूण मिला


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो इमारतों की दीवारों के मध्य एक भ्रूण पड़ा मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने  बताया कि डोंबिवली इलाके के सागांव गांव में सोमवार शाम को एक राहगीर ने उस भ्रूण को देखा था, जो करीब छह महीने का है।

यह भी पढ़ें | Sad and Shameful: दोस्त ने बनाया रेप का वीडियो, चला ब्लैकमेलिंग का खेल, 29 हैवानों ने लड़की से महीनों तक कई बार किया गैंगरेप

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 317 ए (12 साल से कम उम्र के बच्चे को जोखिम में डालना या परित्याग करना) और 318 (शव का गोपनीय रूप से ठिकाने लगा जन्म को छिपाना) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में जेल से फरार हुआ कैदी, मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।










संबंधित समाचार