Crime News: महिला पुलिसकर्मी के साथ थाने में मारपीट, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शहर के एक पुलिस थाने में एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: शहर के एक पुलिस थाने में एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल मंगलवार को शिल-दाइघर पुलिस थाने में ड्यूटी पर तैनात थी। तभी बीट मार्शल एक महिला और दो पुरुषों को थाने लेकर आए। महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहती थी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: लड़की को पीटने के मामले में दो महिला कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

प्रवक्ता ने बताया कि बाद में महिला का पति दो अन्य महिलाओं के साथ कथित तौर पर थाने में घुस आया। उन्होंने बताया कि थाने में घुसी दोनों महिलाओं ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी और शिकायत दर्ज करवाने आई महिला के साथ झगड़ा किया।

प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने दोनों महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं ने कांस्टेबल के कथित तौर पर बाल खींचे, उसे अपशब्द कहे तथा वहां से भागने से पहले उसके साथ मारपीट भी की, जिससे वह घायल हो गयी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार