Crime News: गवाहों को डराने के लिए हत्यारोपियों ने दिनदहाड़े हवा में चलाई गोली, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम की रविनगर कॉलोनी के निवासियों में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूटर पर सवार होकर आए तीन लोगों ने एक हत्याकांड के गवाहों को धमकाने के लिए हवा में गोली चलानी शुरू कर दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: गुरुग्राम की रविनगर कॉलोनी के निवासियों में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूटर पर सवार होकर आए तीन लोगों ने एक हत्याकांड के गवाहों को धमकाने के लिए हवा में गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूरी घटना गवाह के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

पुलिस ने कहा कि अब तक दो लोगों अनुभव उर्फ गुड्डू और राजा की पहचान कर ली गई है, जो पिछले साल मई में हुई हत्या की एक वारदात में शामिल थे। तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि जाते समय तीनों ने उसी हत्याकांड के एक अन्य गवाह को भी पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि तीन लोग सुबह करीब साढ़े छह बजे एक स्कूटर पर कॉलोनी में दाखिल हुए और उनमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति खुलेआम पिस्तौल लहरा रहा था। पुलिस के मुताबिक वे एक घर के बाहर रुके, हवा में कुछ गोलियां चलाईं और पिस्तौल लहराते हुए भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल मई में सेक्टर-9 सामुदायिक भवन में एक शादी के दौरान कुछ लोगों ने सुमित सोलंकी और उनके भाई की पिटाई कर दी थी। सुमित सोलंकी की बाद में मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस संबंध में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उनमें से सात को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एक आरोपी विशु अब भी फरार है।










संबंधित समाचार