Crime in UP: शादी का झांसा देकर कई बार महिला से बनाया संबंध, जानें पूरा मामला
नोएडा के थाना सूरजपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया, तथा जब वह गर्भवती हो गई तो उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अब वह व्यक्ति उससे शादी से इंकार कर रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोएडा: नोएडा के थाना सूरजपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया, तथा जब वह गर्भवती हो गई तो उसका जबरन गर्भपात करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अब वह व्यक्ति उससे शादी से इंकार कर रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि आरोपी एक भाजपा नेता का बेटा है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एक युवती ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि कीर्तिमान दीक्षित नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया और इस बीच वह गर्भवती हो गयी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात करवा दिया तथा अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है।
उन्होंने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।