Crime in UP: गाजियाबाद में जिम ट्रेनर ने दुकानदार को बल्ले से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में धन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीटकर हत्या
मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीटकर हत्या


गाजियाबाद: जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में धन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि 3.50 लाख रुपये की विवाद को लेकर पेशे से जिम ट्रेनर आरोपी आयुष शर्मा ने मोबाइल दुकानदार दीक्षित पाल (26) की हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि आरोपी ने पाल को विदेश से महंगे फोन लाने के लिए एक पखवाड़े पहले पैसे दिए थे।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भास्कर वर्मा ने बताया, ‘‘आयुष ने पाल को बृहस्पतिवार को अपने आवास पर बुलाया और उससे अपने पैसे वापस मांगे। जब उसने कथित तौर पर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया तो शर्मा ने उस पर बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हत्या के आरोपी ने शव को एक बोरे में भर कर अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास दशमेश वाटिका की चारदीवारी के पास स्कूटर पर रख दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।’’

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तारी से पहले मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने साहिबाबाद थाने के बाहर कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।










संबंधित समाचार