Crime in UP: गाजियाबाद में शिकंजी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, पैसों को लेकर हुई थी बहस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ई-रिक्शा चालक ने शिकंजी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जाने पूरा मामला

ई-रिक्शा चालक ने शिकंजी विक्रेता की हत्या (फाइल फोटो)
ई-रिक्शा चालक ने शिकंजी विक्रेता की हत्या (फाइल फोटो)


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ई-रिक्शा चालक द्वारा बुधवार को बेरहमी से पीटे जाने वाले शिकंजी विक्रेता की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शहर के अर्थला गांव के रहने वाले गौरव कश्यप (28) हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन के पास ठेले पर 'शिकंजी' बेचता था। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को बॉबी नाम के एक ई-रिक्शा चालक ने तीन गिलास शिकंजी पी।

उन्होंने बताया कि शिकंजी पीने के बाद उसने और उसके दोस्तों ने बिना पैसे चुकाए वहां से जाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि जब कश्यप ने तीनों को रोका, तो उन्होंने उसे बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह सड़क पर बेहोश हो कर गिर गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर-1) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कश्यप को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी और तीनों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मामला दर्ज कर बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि बॉबी ने घायल कश्यप को अस्पताल पहुंचाया और कश्यप के इलाज पर 18,000 रुपये भी खर्च किए। (भाषा)










संबंधित समाचार