Crime in UP: बुलंदशहर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, जनकर गोलीबारी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसके बाद एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसके बाद एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वारदात की सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि थाना अनूपशहर के तहत सिरौरा गांव में एक खेत है जिसकी मेड़ को लेकर दो पक्षों में शनिवार को विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई और उसके बाद गोली चलने की भी सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि इस विवाद में चार लोग घायल हुए हैं। उन सभी को इलाज के लिए अभी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से एक इस घटना में इस्तेमाल किया गया लाइसेंसी असलहा बरामद कर लिया गया है।

कुमार ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार