Crime in UP: भदोही में नाबालिग पीछा कर की गई छेड़छाड़, अब पुलिस ने उठाया ये कदम

डीएन ब्यूरो

भदोही जिले की सुरयावा थाना पुलिस ने 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर पीछा कर छेड़छाड़ और शीलभंग करने के मामले में आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भदोही: भदोही जिले की सुरयावा थाना पुलिस ने 15 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर पीछा कर छेड़छाड़ और शीलभंग करने के मामले में आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा से मनीष कुमार गौतम (19) नामक युवक ने स्‍कूल जाते समय छेड़खानी की, जिससे छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। घरवालों ने जब स्‍कूल न जाने की वजह पूछी तो छात्रा ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन से मिलकर शिकायत की।

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा 354 (महिला का शीलभंग करने के इरादे से हमला), धारा 506 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: भदोही में पुलिस वालों पर पथराव, आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल, 11 गिरफ्तार










संबंधित समाचार