Crime in Delhi: दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में हुई लिफ्ट ऑपरेटर की हत्या, 3 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में हुई लिफ्ट ऑपरेटर की कथित हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में हुई लिफ्ट ऑपरेटर की कथित हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सुभाष (21), विवेक उर्फ राजा (23) और उत्तर प्रदेश के लोनी निवासी मनोज कुमार (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि लिफ्ट ऑपरेटर का काम करने वाले बिहार निवासी विकास कुमार (26) की सोमवार को पुल प्रह्लादपुर के बस स्टॉप के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में घटना के तुरंत बाद एक संदिग्ध बाइक पर पुल प्रह्लादपुर की ओर जाता तथा दो अन्य शिव मंदिर की ओर भागते दिखे।

अधिकारी ने बताया कि इलाके के लगभग 300 से 350 सीसीटीवी को खंगाला गया। पाया कि वे तीनों शर्मा मार्केट स्थित एक होटल में दाखिल हुए थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष और मनोज हरिद्वार भागने वाले हैं और उप्र के बुलंदशहर के खुर्जा के लिए निकल चुके हैं। इसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दोनों ने खुलासा किया कि विवेक जयुपर फरार हो चुका है। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि एमबी रोड पर एमसीडी शौचालय के नजदीक लिफ्ट के पास खड़े होने को लेकर सुभाष और लिफ्ट ऑपरेटर के बीच झड़प हुआ था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी का बदला लेने के लिए सुभाष ने अपने दोस्त मनोज और विवेक को भी मौके पर बुला लिया और लिफ्ट ऑपरेटर को चाकू से गोदकर फरार हो गए।










संबंधित समाचार