Road Accident in UP: यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बांदा-टांड़ा राजमार्ग पर ललौली इलाके में एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (फाइल)
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (फाइल)


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बांदा-टांड़ा राजमार्ग पर ललौली इलाके में एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रविवार को हुई जब जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का निवासी नाजिम (23) अपनी पत्नी सहाना (22), बहनोई अतीक (11) और सहिना (15) नामक लड़की के साथ बाइक से दतौली गांव जा रहा था। ये सभी शाह गांव से मेला देख कर वापस दतौली लौट रहे थे। तभी रास्ते में सिधांव गांव के पास बांदा की ओर से आ रहे एसयूवी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।’’

श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नाजिम, सहाना और अतीक को मृत घोषित कर दिया गया। सहिना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसएचओ ने बताया कि तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार