कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वॉलंटियर की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देशभर में कोरोना वैक्सीन बनाने की पहल जारी है तो वहीं कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन सबसे आगे चल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वैक्सीन बनाने की पहल जारी है तो वहीं कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन सबसे आगे चल रही है।

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक व्यक्ति की मौत

अब खबर आ रही है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वॉलंटियर की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ब्राजील में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में वॉलंटियर की मौत हुई है। 

बता दें कि वैक्सीन ट्रायल में शामिल सभी कैंडिडेट को वैक्सीन की खुराक नहीं दी जाती है। वहीं मृतक को लेकर कहा जा रहा है कि उसे अंडर ट्रायल कोरोना वैक्सीन नहीं दी गई थी, बल्कि नकली वैक्सीन (प्लेसबो) मिला था। 










संबंधित समाचार