Coronavirus News Update: दिल्ली में 48 घंटों में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में पिछले 48 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही पूरे भारत में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस


नई दिल्लीः देश की राजधानी में पिछले 48 घंटो में कोरोना के करीब 50 मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 97 हो गई है। इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

दिल्ली में अब तक 97 केस आए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5 लोग ठीक हो गए हैं। यानि अभी 90 केस एक्टिव हैं, जिसमें एक विदेशी है। 

बता दें कि पूरे भारत में अभी तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1300 को पार कर चुका है, जबकि 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से करीब 200 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। इनमें से कई कोरोना संदिग्ध हैं।










संबंधित समाचार